नर्वल तहसील अंतर्गत सरसौल के व्यस्ततम बाजार तथा मस्जिद के आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नर्वल तहसील अंतर्गत सरसौल के व्यस्ततम बाजार तथा मस्जिद के आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया

 


कानपुर,  प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी नर्वल तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नर्वल  द्वारा नर्वल तहसील अंतर्गत सरसौल के व्यस्ततम बाजार तथा मस्जिद के आस पास  क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से सीधे सम्वाद स्थापित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की अपील की गई ।उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है । किसी प्रकार की अफवाओं पर ध्यान न दे कोई अफवाह फैलाता है तो तत्काल जिला प्रशासन को उसकी  सूचना दें।सभी लोगो को गंगा जमुनी तहजीब आपसी मेलमिलाप  भाईचारे  के साथ  रहना है । निरीक्षण के दौरान बाजारों में तथा  मस्जिद के आसपास उपस्थित नमाजियों से  सीधे संवाद स्थापित किया गया कि न्यायालय के आदेश का पालन करना है किसी प्रकार की कोई समस्या तो  तत्काल बताए ।


No comments