अब तक समाज के हजारों पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को न्याय दिला चुके ऑपरेशन विजय प्रमुख से बेबी यादव ने न्याय हेतु लगाई गुहार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अब तक समाज के हजारों पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को न्याय दिला चुके ऑपरेशन विजय प्रमुख से बेबी यादव ने न्याय हेतु लगाई गुहार

 


देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए 2011 से संघर्षरत एवं अब तक हजारों पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिला चुके "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} से कानपुर नगर के ग्राम- चिल्ली, थाना- घाटमपुर की निवासी बेवी यादव ने अपनी मां सावित्री एवं परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाई जिस पर ऑपरेशन विजय प्रमुख ने सख्त कदम उठाते हुए, कानपुर नगर जिलाधिकारी सहित कई संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिककर पीड़िता परिवार को न्याय दिलाने हेतु कार्रवाई की है।

     मीडिया को जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कहा कि कानपुर नगर की बेबी यादव अपनी मां सावित्री एवं परिजनों के साथ कार्यालय में आकर जो सहायता हेतु प्रार्थना पत्र दिया है, उसमें उन्होंने लिखा है, कि हमारे क्षेत्रीय लेखपाल ने हमारे पचासों वर्षों से काबिज जमीन जिसका माननीय न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है, उसकी जानकारी नजरअंदाज करते हुए, गांव के दबंगों से मिलकर झूठी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी महोदय को भेज हमारा मुख्य दरवाजा बंद कराने का आदेश करवा दिया, जिसके लिए जब हमने व हमारी मां ने विरोध किया, तो गांव के रामपाल यादव पुत्र जगमोहन, रिंकू यादव पुत्र शिवनाथ, विश्वनाथ यादव पुत्र वासुदेव आदि दबंगों ने हमारे साथ गाली गलौज, मारपीट व गांव से बाहर निकाल देने की धमकी दी। जिस पर जब हम थाना- घाटमपुर एवं उप जिलाधिकारी घाटमपुर के पास गए तो इन्होंने हमारी एक ना सुनी।

पीड़ित परिवार की गुहार पर ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी के निर्देश एवं सुझाव के तहत ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव (एडवोकेट हाईकोर्ट) नें कानपुर नगर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा जी सहित पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर एवं संबंधित पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर पीड़ित को न्याय दिलाने एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करवाने हेतु कहा है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग नें पीड़ित एवं न्याय से वंचित परिवारों की आये दिन बढ़ती संख्या यह दर्शाती है, कि देश का वर्तमान समाज हितार्थ बना ढांचा वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो चुका है, जिसे समाज हितार्थ बदलाव लाने की सख्त आवश्यकता है, जिस पर ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके भविष्य में समाज हितार्थ मजबूत परिणाम दिखेंगे।


No comments