गेहूं के सुगम निर्यात के लिए कृषि कानून पुनः लागू हो -ज्ञानेश मिश्र - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गेहूं के सुगम निर्यात के लिए कृषि कानून पुनः लागू हो -ज्ञानेश मिश्र

 


कानपुर,जूही कंटेनर यार्ड से निर्यात के लिए 80 कंटेनर की 21600 कुंतल गेहूं की एक मालगाड़ी कांडला पोर्ट ,गांधीधाम के लिए फीता काटकर ,नारियल फोड़कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रवाना की गई ।जूही यार्ड से निर्यात के लिए 80 कंटेनर की 21600 कुंतल गेहूं की एक मालगाड़ी कांडला पोर्ट ,गांधीधाम के लिए फीता काटकर व नारियल फोड़कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रवाना की गई।जूही यार्ड के टर्मिनल मैनेजर भाग्यमणि सिंह , उपायुक्त कस्टम रमाकांत तिवारी ,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र  व महानगर अध्यक्ष स.गुरुजिन्दर सिंह ,गेहूं भेजने वाले कारोबारी विष्णु अग्रवाल  ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ,नारियल फोड़कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मालगाड़ी को रवाना किया । महानगर अध्यक्ष स.गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि कृषि कानून लागू होने के साथ केवल एक संशोधन मंडियो के अंदर मंडी शुल्क 0.25 प्रतिशत करना चाहिए।आगे कहा कि रेलवे द्वारा गेंहू के  रैक लोड होने में डैमरेज की व्यवस्था भारी नुकसान कर रही है और ट्रकों के रेलवे गोदाम में सही तरह से पार्किंग न होने पर जुर्माना लग रहा है इस वजह से व्यापारी व ट्रांसपोर्टर दोनों परेशान है इन समस्याओं का निराकरण होना चाहिए इसके लिए उ प्र के मुख्यमंत्री व केंद्रीय रेल मंत्री को समस्याओं से अवगत कराकर इनका निदान करवाया जाएगा।  गेहूं निर्यात के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए जिससे व्यापारियों व किसानों को सहूलियत मिल सके प्रमुख रूप से कंटेनर लोड करवाने वाली कम्पनी ब्रिक्सवर्ल्ड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के को फाउंडर राहुल बनर्जी, सत्यम मिश्र आदि थे।


No comments