धूम-धाम से मनाया गया "जश्ने बशीरी" - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

धूम-धाम से मनाया गया "जश्ने बशीरी"



 झाँसी, उत्तर प्रदेश शिवाजी नगर स्थित अमीटा हाउस में "जश्ने बशीरी" अलहाज हजरत सूफी संत बसीर उल औलिया रहमतुल्लाह अलेह का कुल शरीफ उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया उर्स में फिरोजाबाद के कव्वालो सूफियाना कलाम पढ़कर शमा बांधा । बाद नमाज फज़र कुरान खानी व फातिहा का एहतमाम कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।  इस अवसर पर दूरदराज के अकीदत मंद दमोह शिवनी जालौन सागर समथर  से तशरीफ़ लाये। फातिहा का एहतमाम  हजरत सूफी सैयद फैजानुल  सज्जादा नशीन दरगाह सिराज-उल-औलिया व बशीर- उल-औलिया ग्वालियर मध्य प्रदेश ने कियाजश्ने बशीरी  के मौके पर कुल शरीफ उर्स शिवाजी नगर मेंअमीटा

हाउस में हजरत सूफी फैजानुल साहब के द्वारा जश्ने वशीरी का आगाज किया गया  । फिरोजाबाद से आए ताज अनबर कव्वाल पार्टी ने अपने सूफियाना कलाम में "मेरे सरकार आए, "नजर के सामने मेरा सनम है", "मुझे गमज़दा देखकर यु बोले हमारा है तू बेसहारा नहीं" कलाम पढ़कर महफिल को रोशन किया । इस अवसर पर दरगाह सिराज-उल-औलिया व बशीर-उल-औलिया के नवासे सूफी रेहान साहब ने बताया कि बाबा साहब की ही दुआ का असर है कि आज दूरदराज से आए हुए लोगों ने कौमी एकता की मिसाल दी कुल शरीफ उर्स में हर धर्म के लोग आस्था से जुड़े रहे हैं । कव्वाली सुनकर कव्वालो  को नजरे इनायत सूफी आमिर खान, सूफी रईस खान, सूफी नफीस खान  हाजी सूफी बब्लू आजाद कुरैशी हाशिम भाई ग्वालियर सहित शहर से बड़ी संख्या में लोगों पर सरकार ने नजरे इनायत की ,सुबह बाद नमाज फज़र में कुरान खानी व कुल शरीफ के समापन के दौरान सज्जादा नसीन हजरत सूफी फैजानुल साहब ने मुल्क में अमन-चैन व भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी।  जश्ने बसीरी की देखरेख सूफी इनायत , प्रदीप सिंह, हामिद रजा,  राशिद भाई, सूफी हाजी सैयद सादिक अली सूफी कलाम कुरेशी सूफी बसीम गाजी सूफी शहाबुउद्दीन, सूफी सलमान, आफताब , महबूब कासिम, असलम पठान, सोएब, अमन, राशिद, सूफी आसिफ, शराफत अली आदि लोगों ने की। अंत में आभार सूफी रईस खान ने व्यक्त किया।

No comments