नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 


कानपुर, मेस्टन रोड स्थित श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल द्वारा आयोजित  गीतारामायण  पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन स्वामी गंगेशानन्द (चिन्मय मिशन, कानपुर) के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आपने अपने प्रेरणादायी एवं ओजस्वी वक्तव्य में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राएं, अभिभावक, प्रधानाचार्य एवं परीक्षा आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं जो इस सत्कर्म में सहभागी हुए। यह परीक्षा रूपी प्रतियोगिता अन्य प्रतियोगिताओं से भिन्न है क्योंकि यह बालमन में संस्कार रूपी बीज का रोपण करेगी जिसका सुपरिणाम भविष्य में अवश्य ही देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामण्डल के अध्यक्ष एवं क्षेत्र संघचालक  वीरेन्द्रजीत सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 21वीं सदी में सनातन धर्म का प्रचार जिस प्रकार होना चाहिए ठीक वैसा ही चिन्मय मिशन कर रहा है। वेद, वेदान्त व ग्रन्थों के समीप रह कर हम जीवन पथ प्रकाशित कर सकते हैं। परीक्षा के दिनोंदिन विस्तार की शुभकामना के साथ आपने अपने वक्तव्य को समाप्त किया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत महामण्डल के संयुक्त मंत्री एवं संरक्षक गीतारामायण परीक्षा योगेन्द्रनाथ भार्गव ने कराया। महामण्डल के उपाध्यक्ष द्वै आदित्य शंकर बाजपेयी एवं पं0 रमाकान्त मिश्र ने माल्यार्पण, (प्रधानाचार्य  बी.एन.एस.डी.शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज) ने बैज अलंकरण एवं महामण्डल के अध्यक्ष वीरेन्द्रजीत सिंह ने शाल भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिवादन किया। महामंत्री सीए सुरेन्द्र कक्कड़ जी एवं श्री राकेश राम त्रिपाठी (प्रधानाचार्य - दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय) ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्म भेंट किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन ब0 माही चौरसिया, ब0 तेजस्वी एवं भैया आशु शर्मा ने किया।



No comments