तुलसीपुर में हुआ वादी संवाद दिवस का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तुलसीपुर में हुआ वादी संवाद दिवस का आयोजन

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर  अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना परिसर तुलसीपुर में वादी संवाद  दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर लंबित विवादों, वादी एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं/ शिकायतों की सुनवाई कर निस्तारण किया गया लंबित शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर श्री अवधेश राज सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

No comments