प्रेस क्लब में पत्रकारिता दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रेस क्लब में पत्रकारिता दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

 


रिपोर्ट आकाश सिंघल

लखनऊ प्रेस क्लब में पत्रकारिता दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा यूपी प्रेस क्लब में "कितनी विश्वसनीय है हिंदी पत्रकारिता" विषय पर  गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके सुभारंभ किया। विष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण मंत्री दयाशंकर सिंह जी रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता के पी सिंह जी ने की। गोष्ठी मैं पत्रकार बंधुओं के सर्वांगी विकास के लिए उप मुख्यमंत्री के सामने अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने कहा कि पीजीआई में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह 1973 के शासनादेश के दायरे में आने वाले सभी श्रमजीवी पत्रकारों को राज्य कर्मियों के समान निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की करने, सरकार 1973 के शासनादेश के तहत प्रदेश के सभी श्रमजीवी पत्रकारों को राज्यकर्मियों की तरह है चिकित्सा कार्ड उपलब्ध कराकर उनके निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का तुरंत गठन करने, प्रेस काउंसिल भंग कर प्रेस मीडिया काउंसिल का गठन करने, सूचना विभाग द्वारा डेस्क कर्मियों (संपादक से प्रूफफ्रीडर तक) मिलने वाली प्रेस मान्यता बहाल करने, पत्रकारों के उत्पीड़न एवं अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गठित पत्रकार बंधु को पुनर्जीवित करने की बात की गई ।जिसे पाठक जी ने सहर्ष स्वीकार किया । ब्रजेश पाठक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि चौथा स्तंभव ही तो देश को विदेशों तक लेकर जाता है।हमारी उपलब्धियां जब अखबारों ,पत्रिका,एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित होती है तभी आम जनता को इसका लाभ मिलता है।आप सभी बंधुओं को बहुत बहुत बधाई। में आपके लिए सदैव एक छोटे भाई के रूप में आप लोगों के लिए तत्पर हूं।सरकार से आप लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं एवम चौथे स्तंभ के लिए जो भी करना होगा वो अवश्य करेंगे। अंत में समिति के सदस्यों ने दुशाला उड़ाकर पाठक जी का सम्मान किया। इस अवसर पर नवल त्रिपाठी जी (मुख्य संपादक नवल टाइम्स)० डॉक्टर अभिषेक दुबे जी(न्यूज गाइड), विजेंद्र ठाकुर, पीयूष दिवेदी, वी के मिश्रा जी, अर्पित शर्मा,वरुण ठाकुर जी,रीतेश श्रीवास्तव जी आदि वरिष्ठ पत्रकार बंधु एवम सभी अखबारों के संपादक, चैनेल के चीफ ब्यूरो एवम प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्य गण मौजूद रहे।

No comments