वैश्य महासंगठन ने भामाशाह की प्रतिमा स्थापना और चौराहे के नामकरण का अनुरोध अभियान शुरु किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वैश्य महासंगठन ने भामाशाह की प्रतिमा स्थापना और चौराहे के नामकरण का अनुरोध अभियान शुरु किया

 


कानपुर,पूरे विश्व में दानवीरता और त्याग का पर्याय महाराज भामाशाह को बोला जाता है । जो भी व्यक्ति दानवीरता एवं त्याग का  असाधारण और अनुपम उदहारण प्रस्तुत करता है तो उसको भामाशाह की उपाधि दी जाती है । वैश्य महा संगठन के तत्वाधान में राष्ट्रिय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार के नेत्रत्व मे  परम प्रतापी राष्ट्र  शिरोमणि महाराज भामाशाह जी की  छावनी स्थित पनचक्की चौराहे पर सुन्दर प्रतिमा  स्थापित करने का अनुरोध अभियान शुरू किया गया । साथ ही साथ चौराहे का नामकरण उनके यशस्वी नाम पर करने और सौंदर्यकरण की मांग रखी गयी । यह चौराहा छावनी परिषद के अंतर्गत आता है  इसकी शुरुआत आज कानपुर छावनी परिषद के चेयरमैन  लखनलाल ओमर  को अनुरोध ज्ञापन देकर किया गया ।इस अवसर पर लखनलाल ओमर ने आश्वासन दिया कि यह बेहद सुंदर और  भावनात्मक अनुरोध है और उन्हे पूर्ण विश्वास  है की छावनी परिषद की बैठक में इस विषय पर बेहद  सकरात्मक और मजबूत कदम उठाए जाएंगे ।इस अवसर पर वैश्य महा संगठन के प्रतिनिधि मंडल में सिद्धार्थ काशीवार ,सत्य कुमार गुप्ता राजू ,गुरु प्रसाद गुप्ता ,अशोक गुप्ता पिंटू  मनु अग्रवाल , मुकुल साहू , मयूर जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।


No comments