भूंमाफियाओं के खिलाफ सर्व समाज जन सेवा कल्याण समिति ने ज्ञापन दिया
कानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार भूंमाफ़िया के खिलाफ संज्ञान ले कार्यवाही कर रही है इसी सम्बन्ध में शहर की समाजसेवी संस्था ने कानपुर में नजूल और सरकारी जमीनों में कब्ज़ा करने वालों की शिकायत जिलाधिकारी से की।सर्व समाज जन सेवा कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. राजेश शुक्ला ने जिला अधिकारी कानपुर को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम पंचम को देते हुये कहा कि एक ओर सूबे के मुखिया भूंमाफियाओं के खिलाफ बुलडोजर करवाई करा रहे है दूसरी ओर शहर के भूंमाफियाओं ने सरकार की अरबों की जमीन में अवैध निर्माण करा रखा है शुक्ला ने बताया कि परिसर संख्या 82/2 कोपरगंज कानपुर में सरकारी रोड में पूर्व में आटा मिल थी जो नजूल संपत्ति है आटा मिल मालिकों का पट्टा लीज समाप्त होने के बाद पट्टा धारक द्वारा उक्त परिसर में बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लाटिंग करा दी गई और निर्माण कार्य अभी भी जारी है वह नक्शा स्वीकृत नहीं है इस परिषद संख्या में 3 दर्जन से अधिक प्लाटिंग कर दी गई है और बिना नक्शे के भवनों का निर्माण निरंतर चल रहा है इस संबंध में शासन प्रशासन को पूर्व में भी शिकायतें की गई लेकिन भू माफियाओं के दबाव के चलते अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है ज्ञापन देने वालों में राजेश शुक्ला के साथ आदर्श शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, आदित्य मिश्रा, प्रदीप यादव, प्रदीप गुप्ता, आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।
Post a Comment