तहसील मेहदावल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की सुनी गई फरियाद ,समस्याओं का किया गया निस्तारण
संतकबीरनगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक श्री सोनम कुमार द्वारा तहसील मेहदावल पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचकर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुनकर निस्तारण किया गया तथा लंबित शिकायतों के संबंध में वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही साथ राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेहदावल व क्षेत्राधिकारी मेहदावल सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे,
Post a Comment