नफरती सोच से लड़ने के लिए संविधान सबसे बड़ी ताकत -हयात ज़फर हाशमी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नफरती सोच से लड़ने के लिए संविधान सबसे बड़ी ताकत -हयात ज़फर हाशमी

 


कानपुर ,फर्रुखाबाद आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने फर्रुखाबाद मे आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान में भारत में व्याप्त नफरती सोच व विचार धारा से लड़ने के लिए भारतीय संविधान सबसे बड़ा हथियार है।सेवा फर्रुखाबाद संस्था द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेने फर्रुखाबाद पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी एंव प्रसिद्ध समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में नफरत हावी होती जा रही है इसे ना रोका गया तो इसका वायरस भारत को चोट कर सकता है।क्योंकि भारत सभी धर्मों एंव जातियों को साथ लेकर चलने वाला देश है यही भारत की पहचान है कि यहाँ सबको बराबरी का हक अधिकार जो भारतीय संविधान ने हमें दिया है।फर्रुखाबाद के युवाओं को सम्बोधित करते हुए भारतीय युवाओं का आवाहन करते हुए हाशमी ने कहा कि नफरती सोच व विचारधारा को खत्म करने के लिए भारतीय संविधान सबसे बड़ा हथियार है यह भारतीय को अपने संविधान को पढना और समझना चाहिए हाशमी ने आगे कहा कि हमारा संविधान नफरत के खिलाफ है और संविधान में नफरत के लिए कोई जगह नही है।

हाशमी ने आगे कहा कि युवाओं को जुल्म, अत्याचार, शोषण के खिलाफ आगे आकर आवाज़ बुलंद करनी होगी तभी संविधान को बचाया जा सकता है और देश के दुश्मनों से भारत को बचाया जा सकता है।गोष्ठी को सेवा फर्रुखाबाद के संस्थापक फरियाब खान, मेराज उद्दीन शेख ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर रुशद खान, फरीद खान, अमन सलमानी, जौहर एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद मोहसिन, तालिब मंसूरी, सलमान खान आदि मौजूद रहे।


No comments