बेतहाशा बिजली कटौती की समस्याओं को लेकर केस्को एमडी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेतहाशा बिजली कटौती की समस्याओं को लेकर केस्को एमडी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौपा


 कानपुर, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के द्वारा "बेतहाशा बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं के लिए ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन" द्वारा एमडी केस्को को सौंपा गया।बेतहाशा फाल्ट कारण हो रही बिजली कटौतीचुनाव से पूर्व तत्कालीन ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली की दरें हाफ करने का वादा याद दिलाते हुए शहरी क्षेत्रों का बिजली का दाम आधा करने को कहा।अंडर ग्राउंड लाइन के बावजूद बिजली चोरी की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी जेई,एई,लाईनमैन  आदि का भी स्पष्टीकरण एवं उनपर कार्यवाही हो क्योंकि उनकी मिलीभगत के बगैर बिजली चोरी संभव नहीं है।भोर सुबह की छापेमारी के दौरान बेअदबी।बिजली कटिया पकड़े जाने पर उचित सबूत ना दर्शाते हुए भी एसेसमेंट बना देना।मीटर संयोजन में बकाया के नाम पर अथवा गलत तथ्यों के आधार पर अवैध वसूली।आदि मुद्दों को धरना प्रदर्शन के माध्यम से केस्को एमडी मुख्यालय सिविल लाइन में प्रदर्शन किया गया एवं अपनी बात रखी गई एवं बात ना मानने पर अबकी आक्रमक आंदोलन  की चेतावनी दी गई।साथ में  नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, सर्वेश यादव,अंबर त्रिवेदी,नंदलाल जायसवाल, वरूण यादव, दीपा यादव, हाजी जिया उल हक, राजू खान, आशू खान, गगनदीप सिंह, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, उमर शरीफ, बबलू मल्होत्रा, गगनदीप, उमर मंसूरी, इम्तियाज मदनी, मेहताब अली मन्नू रहमान, मो. अली,पूर्व पार्षद हरिओम पांडे सुशील तिवारी विधानसभा अध्यक्ष मो. सारिया, रितेश सोनकर, राहुल सोनकर, सुरभित जायसवाल, आशू कनौजिया, दुर्गेश चक, विराट तोमर, ईशू यादव, दिनेश शुक्ला, बिक्की जायसवाल, आकाश आदि मौजूद रहे।


No comments