इस बजट में व्यापारियों के लिये कुछ भी नहीं: रामबाबू रस्तोगी
लखनऊ। योगी सरकार के द्वारा पेश किया गया 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख का बजट ठीक उसी तरह से है जैसे अखबार में छपे राशिफल में कुंवारे को भी सन्तान की प्राप्ति करवा देते है। योगी सरकार का ये बजट व्यापारियों को कही भी लाभान्वित वाला बजट नही है व्यापारी वर्ग के लिए कोई योजना नही लायी है जबकि सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी जी के द्वारा लगातार 500 करोड़ रु.से व्यापारी राहत कोष के निर्माण की मांग की जा रही है जिसपर केन्द्र व राज्य सरकार ध्यान नही दे रही है। मैं व्यापारी राहत कोष का मांग करते हुए छोटे मझोले व मध्यम वर्ग व फुटपाथ के व्यपारियो की प्रताड़ना बन्द किया जाय अन्यथा एक बड़ा आंदोलन करने के लिए सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल बाध्य होगा।
Post a Comment