स्वास्थ अधिकारी अरविंद यादव के खिलाफ लगे आरोप कि गम्भीरता से जांच कराने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्वास्थ अधिकारी अरविंद यादव के खिलाफ लगे आरोप कि गम्भीरता से जांच कराने की मांग

 



कानपुर नगर , आम आदमी पार्टी गोविन्द नगर के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश सिहवानी ने कहा कि नगरनिगम के जोनल स्वास्थ अधिकारी अरविंद यादव के खिलाफ लगे आरोप कि गम्भीरता से जांच कराने की मांग की । सिहवानी ने कहा कि गत दिनों भाजपा के पार्षद नवीन पंडित वार्ड नं 67 की दीपा दि्वेदी अनिल वर्मा सहित कई अन्य पार्षद ने भी नाले सफाई के नामपर लापरवाह हो रही हैं, इस सम्बन्ध में सांसद सत्य देव पचौरी व विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री सी के शर्मा, कानपुर मंडल के प्रभारी जतिन प्रसाद को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कानपुर नगर में नाला सफाई के नामपर लापरवाह सफाई कर्मी से लेट आने वाले सफाई कर्मी से दसतूरी वसूली जाती है जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है जोन कार्यालय में देर से आने वाले कमचारियों भी समय-समय पर नहीं आते सफाई नायक भी क्षेतर का निरीक्षण नहीं करते और सुबह 5बजे की ड्यूटी लगाई गई पर शासन के निर्देश के बाद भी 9बजे अधिकांश सफाई कर्मी सफाई नायक की जी हुजूरी में समय व्यतीत कर रहे हैं । गत दिनों ‌जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर निष्पक्ष जांच की मांग की जिला अधिकारी के नगर आयुक्त को जांच के आदेश के बाद नगरनिगम में हड़कंप मच गया पत्र में कूड़ा उठाने के लिए गाडियां से डीजल की पर्ची के नाम पर नाला सफाई के नाम पर लापरवाह सफाई नायकोकी सफाई कर्मी घर वेतनलेते हैं उन पर शीघ्र रोक लगाई जाए।  प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से करीम अहमद, रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना आशीष जैन, निशा निगम जयंती यादव, रामप्रसाद जमीरुद्दीन सुभाष पाण्डेय आदि उपस्थित थे।


No comments