भौती गौशाला में पशुधन मंत्री ने औचक निरीक्षण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भौती गौशाला में पशुधन मंत्री ने औचक निरीक्षण किया

 गौशाला सोसायटी की भौती  गौशाला की जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं की ली जानकारी



 कानपुर, गौशाला सोसायटी भौती  में उत्तर प्रदेश शासन के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने गायों की सेवा  कि और गायों के संवर्धन और संरक्षण के बारे में कहा कि बहुत अच्छी तरह से कार्य हो रहा है जीवन उपयोगी दवाइयों पर उन्होंने कहा यह ट्रेनिंग हम लोगों को दिलाएंगे जिससे कि गांव में रोजगार सर्जन हो सके और जो पलायन गांव से शहर की ओर होता है वह लोग  गांवों में रुक सके हमारी सरकार की प्राथमिकता है की गायों की सुरक्षा के साथ-साथ गांव गांव में पलायन रोकने की

  पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल ने कहा कि भूसे की महंगाई बढ़ती जा रही है अगर इसको नहीं रोका गया तो भूसे की मूल्य बहुत आसमान छूने लगेंगे जिस पर मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही एक शासनादेश कराया जाएगा कि जो भूसा व्यापारी  भंडारण कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होlउपाध्यक्ष संयोजक सुरेश गुप्ता ने कहा कानपुर ही नहीं प्रदेश में कानपुर गौशाला सोसायटी मॉडल गौशाला घोषित है ट्रेनिंग भी हम लोग देते हैं जो जन उपयोगी उत्पाद बनते हैं अगर सरकार सही में लोगों को रोजगार सृजन कराने का काम करें तो कानपुर गौशाला सोसायटी लोगों को रोजगार देने में सहायक हो सकती है इस पर मंत्री ने कहा कि हम कानपुर गौशाला सोसायटी में  गांव उत्पाद जनउपयोगी का हब बनाएंगे का  जो एक मॉडल के रूप में प्रदेश में होगा  कानपुर गौशाला सोसायटी के महामंत्री पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल ने जमीनों की पैमाइश और हो रहे भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण पर भी जानकारी दी जिसमें माननीय मंत्री ने कहा कि वह शासन से एक कमेटी जल्द गठित करा कर भेजेंगे जिससे कि जो भी समस्या कानपुर गौशाला सोसायटी की उसका निदान किया जा सके !


No comments