संतकबीरनगर में 16.77 लाख लोगों को खिलानी है दवा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संतकबीरनगर में 16.77 लाख लोगों को खिलानी है दवा

 


संतकबीरनगर में 16.77 लाख लोगों को खिलानी है दवा मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डाॅ इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने बताया  कि जिले में कुल 16.77 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलानी है। इनमें से दो से 5 साल की आयु के 1.57 लाख, 6 से 14 साल आयु के 4.53 लाख व 16 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 10.06 लाख लोगों को यह दवा खिलाई जानी है।  इसके लिए कार्ययोजना निधारित कर ली गयी है। 44.4 लाख डीईसी की गोलियां स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों को वितरित की जा चुकी हैं। हर 1250 लाभार्थी पर दो औषधि उपचारक लगाए गए हैं। दवाओं का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है, लेकिन अगर कहीं कोई ऐसी स्थिति आती है तो औषधि उपचारक पहुंचकर आवश्यक कार्य करेंगे। इसके आधार पर प्रशिक्षण देने के साथ ही अभियान में लगे लोगों को लॉजिस्टिक का वितरण भी किया जा रहा है। अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

दो साल से उपर आयु के लोगों को ही देनी है दवा

जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह ने कहा कि जिस भी व्‍यक्ति को दवा देनी है  उसकी आयु दो वर्ष से कम न हो । दवा देते समय ध्यान रखें कि लाभार्थी गर्भवती न हो या फिर किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो। इन सारी बातों को पूरी तरह ध्‍यान देना होगा। फाइलेरिया की डोज दो साल से 5 साल के बच्‍चों के लिए 100 मिलीग्राम की एक गोली, 6 साल से 14 साल तक के बच्‍चों के लिए दो गोलियां व 15 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए तीन गोलियों की खुराक तय की गयी है।

No comments