पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजनान्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री जी ने बच्चों से किया सीधा संवाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजनान्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री जी ने बच्चों से किया सीधा संवाद


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी के संयोजन में एन0आई0सी0 में ‘‘पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना’’ के अन्तर्गत भारत के मा0 प्रधानमंत्री जी ने 29 मई 2021 को उन बच्चों के लिए जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता दोनो को खो दिया है, उनके देखभाल एवं संरक्षण के व्यापक सहायता के लिए ‘‘प्रधानमंत्री देखरेख स्कीम-2021 (पी0एम0 केयर्स फण्ड)’’ के तहत वर्चुअल मोड/वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के चिन्हित चारों बच्चों से सवांद किया तथा उक्त योजना के तहत चारों बच्चों को 10-10 लाख रू0 का पासबुक, 05-05 लाख रू0 का स्वास्थ्य बीमा, प्रत्येक वर्ष पढाई के लिए बच्चों को 20-20 हजार रू0 एवं स्नेह प्रमाण पत्र तथा मा0 प्रधानमंत्री जी का पत्र आदि वितरित किया गया और बच्चों को सरकार द्वारा क्या-क्या सहायता एवं लाभ दिया जाएगा के संबंध में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, धनघटा विधायक प्रतिनिधि विनोद चौधरी, भाजपा जिला मंत्री ज्ञानेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ भाजपा नेता शम्भू कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।


No comments