आगामी त्यौहार ईद व अक्षय तृतीया को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आगामी त्यौहार ईद व अक्षय तृतीया को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया


 संकतबीरनगर जिलाधिकारीश्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक श्री सोनम कुमार की अध्यक्षता मे आगामी त्यौहार ईद व अक्षय तृतीया को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गई, जिसमें सम्पूर्ण जनपद से विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, नगर पंचायत सदस्य एवं धार्मिक गुरु तथा राजस्व विभाग व पुलिस के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल हुए । मीटिंग मे प्रतिभाग करने वाले सम्भ्रान्त व्यक्तियो के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि त्यौंहारों में जुलूस निकालते समय किसी प्रकार के विवादित नारे या डीजे पर विवादित गाने बजाना पूर्णतः वर्जित है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि जनपद में असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि आपके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित ना होने पाए । सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी । जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागों को बिजली, पानी एवं साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था त्योहारों के दौरान करने हेतु निर्देशित भी किया गया । मीटिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी / क्षेत्राधिकारी एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

No comments