शासकीय तंत्र के भ्रष्टाचार की नैया के पतवार बने भ्रष्ट प्रशासकीय तंत्र - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शासकीय तंत्र के भ्रष्टाचार की नैया के पतवार बने भ्रष्ट प्रशासकीय तंत्र

 सेराज अहमद कुरैशी 



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सीएम सिटी गोरखपुर में निरंकुश फल फूल रहे भ्रष्टाचार के व्यापार को अंकुश लगाने में असफल सुशासन के खेवईया भ्रष्टाचारी बने हुए हैं। इस घटनाक्रम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्ट शासकीय तंत्र व भ्रष्ट प्रशासनिक तंत्र के संगठित गिरोह द्वारा व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है अन्यथा उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में विगत कई दशकों से कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अपात्र व नाबालिग नियुक्ति के साथ ही पद परिवर्तन कर अपात्रों को प्रमुख पटलों पर स्थापित करते हुए सरकारी राजस्व के गंभीर क्षति रूपी भ्रष्टाचार का मकड़जाल फैलता नजर आ रहा है और भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार की पिपासा इस कदर बढ़ती जा रही है कि शासकीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए मद परिवर्तन के साथ ही आमंत्रित निविदा के न्यूनतम दर पर स्वीकृति के परिणाम स्वरूप अरबों खरबों रुपए के बचे धनराशि को भी कथित कार्यों के मद में जैसे आपूर्ति आदेश, एक्स्ट्रा आइटम बांड, स्थाई व अस्थाई अग्रदाय, के मदो में अरबों खरबों रुपए के सरकारी धनराशि का बंदरबांट करने का खेल जारी है जिसे समय-समय पर वर्ष वार प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक ने अपने वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट में पुष्ट किया है और ऐसे जनहित के गंभीर मुद्दों पर तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता कार्यालय पर 199 दिनों से चलाए जा रहे सत्याग्रह संकल्प पर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव व  प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश की खामोशी व निष्क्रियता से प्रमाणित हो रहा है कि भ्रष्ट शासकीय तंत्र के भ्रष्टाचार की नैया की पतवार भ्रष्ट प्रशासकीय तंत्र के हाथों में है।

उपरोक्त बातें मुख्य अभियंता कार्यालय पीडब्ल्यूडी गोरखपुर पर सत्याग्रह संकल्प के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कही। इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments