पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने महिला थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में महिला पुलिस कर्मियों के साथ बैठककर दिए आवश्यक दिशा निर्देशः - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने महिला थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में महिला पुलिस कर्मियों के साथ बैठककर दिए आवश्यक दिशा निर्देशः

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

गोण्डा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने गार्द की सलामी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक ने अपने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, आरक्षी आवास, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष/आइजीआरएस कक्ष, शस्त्रागार, थाना परिसर की बाउंड्रीवाल आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर को साफ सुथरा रखने, कार्यालय में सफाई के साथ रिकार्डाे का अद्यतन रखने, भोजनालय में पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने व मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाने पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर महिला सम्बन्धी अपराधों, पॉक्सों ऐक्ट व डी0पी0 ऐक्ट के बारे में जानकारी ली तथा सही जानकारी रखने वाली महिला पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई कर महिला फारियादियों की समस्याएं सुनकर गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्ष कार्यवाही/निराकरण हेतु महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम, स्टेनों पुलिस अधीक्षक, प्रभारी यातायात, वाचक पुलिस अधीक्षक, पी0आर0ओ0


पुलिस अधीक्षक आदि अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

No comments