पास्टर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पास्टर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा


 कानपुर,पास्टर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी कानपुर नगर से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन के माध्यम से मसीह समाज की उत्पीड़न की समस्याये उनके सम्मुख रखा एवं उनके द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राज्यपाल प्रधानमंत्री  एवं महामहिम राष्ट्रपति  को ज्ञापन भेजा। क्योंकि हम देश एवं देश की सम्पत्ती से प्यार करते है परन्तु विगत कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों एवं संगठनों के लोगों के द्वारा हमारे आराधना सभाओं में व्यवधान एवं पवित्र धर्मशास्त्र बाईबल को फाडना, पादरियों तथा सेवको के साथ मारपीट करना इत्यादि घटना बढ़ती जा रही है।विगत 16 अप्रैल 2022 शायं को जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के चूनागली, हरिहरगंज स्थित ई०सी०आई० चर्च में जब शिष्यों के पाव धोने की ( रस्म) आराधना चल रही थी। उसी समय कुछ असामाजिक तत्वों एवं विशेष लोगों ने चर्च में आकर बाहर से ताला डाल दिया और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे और आराधना में व्यवधान डालते हुए अपशब्द और आरोप लगाते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने वहाँ चर्च में पहुंचकर पादरी विजय मसीह एवं उनके परिवार, औरते और बच्चों और करीब 50-60 लोगों को पकड़कर थाने ले आई और देर रात में उच्चाधिकारियों के पहुंचने पर बच्चों और औरतों को छोड़ दिया गया परन्तु करीब 35 लोगों और 20 अज्ञात लोगों को तमाम दफाये लगाकर उनको जेल भेज दिया गया क्योंकि ये लोग चर्च में प्रार्थना, आराधना कर रहे थे। पादरी पारसनाथ कानपुर के सनिगवाँ थाना चकेरी क्षेत्र में प्रार्थना करते है। गुड फ्राइडे के दिन वहाँ आराधना सभा को रोक दिया गया और धमकी दी गयी कि प्रार्थना न करें। 

"भाँग करने वालों में प्रमुख लोगों में से एसोशिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन, महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय राज सिंह भारतीय मसीही महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैमुअल सिंह,  अनिल गिलबर्ट, राजू आल्विन, साजू एलियास प्रदीप राव, रवीन्द्र सिंह, पादरी जगराम सिंह, पारसनाथ,  पप्पू यादव, इंद्र कुमार, पादरी सैमसन मसीह, पादरी हैरी सिंह, सैमुअल कुमार, ए०बी० सिंह, राजकुमार मसीह, किशन लाल, जितेन्द्र वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।


No comments