राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांग राहुल की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एस०पी० ग्रामीण को सौंपा ज्ञापन
दलित दिव्यांग राहुल की जमीन पर भू माफिया कर रहे कब्जा
कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज दिव्यांग राहुल कुमार की जमीन पर भू - माफिया सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा पुलिस की सह पर जबरिया दबंगयी के बल पर कब्जा करने व उत्पीड़न करने की रिपोर्ट दर्ज की मांग को लेकर पुलिस अधिक्षक ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी ने कहा की राहुल कुमार दिव्यांग है और सरकार ने उनके पिता को पटट्टे पर जमीन दिया था।खाली जमीन देख भू - माफिया सत्य प्रकाश मिश्रा की नियत खराब हो गयी और सौ रूपये की फर्जी लिखा पढ़ी के आधार पर जमीन पर खुदाई कर कब्जा करने लगे। जिसका बिरोध राहुल कुमार ने किया तो उनके साथ मार पीट गाली गलौज की पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की है।ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, राहुल कुमार, दिनेश यादव, बंगाली शर्मा, बैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, गंगा सागर, सन्तोष विश्वकर्मा, शेखर भारती, सचिन सिंह, सुनील राठौर,जितेन्द्र गुप्ता आदि शामिल थे।
Post a Comment