आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे एक सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार
फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर इलाके में शनिवार को स्वाट टीम ने सटोरियों के अड्डे पर छापामारी की। एक आरोपी को गिरफ्तार किया। तीन मौके से भाग निकले। पुलिस को बरामद मोबाइल पर व्हाट्सएप पर सट्टेेबाजों की चैटिंग मिली है। चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा ने टीम के साथ पीरनपुर मोहल्ला में छापामारा। टीम ने मोहल्ले के शमीम उर्फ शानू घोषी को 10 हजार रुपये और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। मोबाइल फोन चेक किया गया। जिसमें आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की बातचीत की चैट पाया। आरोपी ने पूछताछ में कबूूला कि उसके साथ मोहम्मद शरीफ उर्फ शाही, छोटू उर्फ झुर्रु, भूरी निवासी पीरनपुर मौजूद थे। वह तीनों भाग निकले हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Post a Comment