विधायक ने ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगा विशेष स्वास्थ्य मेला - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधायक ने ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगा विशेष स्वास्थ्य मेला

 


गोंडा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों बभनजोत, हलधरमऊ व कटरा बाज़ार में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया | मेले में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग एवं युवा कल्याण विभाग समेत लगभग सात विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही जनोपयोगी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ आमजन को जरूरी सेवाएं भी प्रदान की गयीं |

बभनजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले का शुभारंभ गौरा चौकी के विधायक प्रभात वर्मा द्वारा किया गया | इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉल की जानकारी ली | उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन का मकसद हर गांव गरीब तक सरकार की सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है | इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार निरंतर प्रयासरत है | अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए जनपद के समस्त ब्लॉकों में मेला लगा कर जानकारी दी जाएगी |

वहीं हलधरमऊ व कटरा बाज़ार सीएचसी पर लगे मेले का शुभारंभ कटरा बाज़ार विधानसभा विधायक बावन सिंह द्वारा किया गया | मेले में मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, संचारी एवं गैर संचारी रोगों सम्बन्धी सेवायें, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने समेत अन्य कार्यक्रमों की प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए गए | योग एवं ध्यान, जीवन शैली परामर्श, कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरुकता, रोगियों के लिए निःशुल्क दवायें एवं निदान सम्बंधित चिकित्सकों ने लोगों को दी स्वास्थ्य जाँच कर परामर्श दिए | आयुष विभाग द्वारा योग, ध्यान और सामान्य बीमारियों के लिए घरेलू उपचार के लाभ के बारे में जागरूकता, प्रदर्शन एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया | महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान, टेक होम राशन आदि विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी | पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जन जागरुकता फैलाई गयी | 

इस मौके पर सीएमओ डॉ आरएस केसरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य ईकाइयों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन आगामी 23 अप्रैल तक किया जायेगा, जिसमें आज 19 अप्रैल को छपिया, 20 अप्रैल को करनैलगंज, परसपुर एवं मुजेहना, 21 अप्रैल को इटियाथोक, पण्डरी कृपाल, खरगूपुर एवं काजीदेवर, 23 अप्रैल को तरबगंज, बेलसर, नवाबगंज, वजीरगंज और मनकापुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा |

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह, डीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अमरनाथ, डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह, डीएमओ मंजुला आनंद, डीईआईसी मैनेजर उमा शंकर वर्मा, जिला समन्वयक आरकेएसके रंजीत सिंह राठौर, पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुमित श्रीवास्तव, बीपीएम अभिषेक त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे |

No comments