विश्व सौहार्द दिवस के रूप में मना सौहार्द शिरोमणि का जन्म दिन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विश्व सौहार्द दिवस के रूप में मना सौहार्द शिरोमणि का जन्म दिन

 

सौहार्द सम्मान 22 से सम्मानित हुई उत्कृष्ट प्रतिभाएं।


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ .सौरभ पाण्डेय का जन्म दिन विश्व सौहार्द दिवस के रूप में तारामंडल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में धूम धाम से मनाया गया।देर रात तक चले उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  उपस्थित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य गोरखलाल श्रीवास्तव ने धरा धाम इंटरनेशनल प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय को बधाई देते हुए धरा धाम इंटरनैशनल की विकास यात्रा को रेखांकित किया। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि धराधाम इंटरनेशनल के निदेशक डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, प्रदीप टेकड़ीवाल,भाअसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी, निदेशक डॉ .एहसान अहमद डॉ. विनय श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित करते हुए डॉ .सौरभ पाण्डेय को जन्म दिन की शुभकामनाएं और बधाई दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटर कॉलेज कुसमौल के प्रधानाचार्य दीप नारायण पाण्डेय ने किया।
डॉ सौरभ ने अपने जन्म दिन के अवसर पर सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च जाकर धर्म गुरुओं से मुलाकात की।सभी धर्म स्थलों पर डॉ सौरभ के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।हिन्दू धर्म से आचार्य योगी,ईसाई धर्म से सेंट जॉन चर्च के रेव्ह रोशन लाल,मुस्लिम धर्म से हाजी  जलालुद्दीन ,बौद्ध धर्म भंते विनोद गौतम आदि धर्म गुरुओं द्वारा जन्मदिन पर प्रार्थना आयोजित किया गया।
*कवि सम्मेलन आयोजित*
धरा धाम इंटरनैशनल प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवयित्री अनीता पाल सिंह ने मां वीणा पाणि की वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। साहित्यकार एवं कवि डॉ अमिताभ पाण्डेय के संचालन में कवयित्री एकता उपाध्याय गोरखपुरी, प्रतिभा गुप्ता प्रबोधिनी, दिव्या मालवीय,सरिता सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,नीरज श्रीवास्तव, महेश ओझा,अनिता पाल सिंह, डॉ.एहसान अहमद ने गुरुवार को देर रात तक काव्य पाठ प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित सभी अतिथियों एवं कवियों व कवयित्रियों को उत्तरीय , स्मृति चिन्ह  एवम सौहार्द सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ विनय श्रीवास्तव, निदेशक डॉ. संतीश चन्द शुक्ला,रत्नाकर त्रिपाठी,मणिधर पाण्डेय,समाजसेवी विजय श्रीवास्तव ,विजय नारायण शुक्ला,कीर्तन त्रिपाठी, गीता पाण्डेय,डॉ. रागिनी पाण्डेय,प्रशांत पाण्डेय,असिमिद,हाजी जलालुद्दीन क़ादरी ,मोहम्मद  आकिब डॉ. संजय मिश्रा,अनुष्का,ममता आदि को सौहार्द सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर गुरु,साधू शरण यादव,मुकेश यादव,आदि उपस्थित रहे।

No comments