नए युवा अधिवक्ताओं को बुक्स हेतु 3 वर्ष तक प्रतिवर्ष रु 5000 दिए जाने हेतु जारी धनराशि का वितरण शुरू कराए जाने की मांग की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नए युवा अधिवक्ताओं को बुक्स हेतु 3 वर्ष तक प्रतिवर्ष रु 5000 दिए जाने हेतु जारी धनराशि का वितरण शुरू कराए जाने की मांग की

 


कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नए युवा अधिवक्ताओं को बुक्स हेतु 3 वर्ष तक प्रतिवर्ष रु 5000 दिए जाने का शासनादेश वर्ष 2021में किया था और सूचनानुसार योजना के क्रियान्वन हेतु 160 00 000 रुपया भी निर्गत किया था किंतु अभी तक उक्त धनराशि को वितरित नहीं किया गया । नवागंतुक अधिवक्ता धनराशि के इंतजार में है। प्रदेश सरकार संबंधित विभाग को धनराशि वितरण शुरू किए जाने हेतु आदेशित करे और तत्काल वितरण शुरू कराए।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने प्राप्त किया और कहा कि आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा।

संघर्ष समिति ने विश्वास जताया कि अब शीघ्र ही 2019 से पंजीकृत नए युवाअधिवक्ताओं को रु 5000 प्रतिवर्ष के अनुसार मिलने लगेगा।प्रमुख रूप से शेष कुमार बाजपेई सर्वेश त्रिपाठी राम जी उपाध्याय सजीव कपूर आयुष शुक्ला विजेंद्र डोडियाल जयंत जयसवाल अजय यादव नवनीत पाण्डे सूजा अब्बास गायत्री मिश्रा प्रीति तिवारी कंचन गुप्ता विजय कुमार इंद्रेश मिश्रा कु अनमता प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे।


No comments