कोतवाली जरवा पुलिस टीम द्वारा 27 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त 1.कल्लू पुत्र छोटे नि0 ग्रा0 लालपुर चौहत्तर कला थाना जरवा बलरामपुर को कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ लोहटी मोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर जुगुनभरिया रोड से व अभियुक्त 2. विशेषर पुत्र जियाउ नि० ग्रा० लौकी खुर्द थाना जरवा बलरामपुर को कुल 12 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ लोहटी मोड़ से गिरफ्तार किया गया, त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०-19/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व मु०अ०सं०-20/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत करके माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Post a Comment