योगी सरकार 2.0 में प्रशासनिक सर्जरी शुरू, IAS, PSC, PPS अफसरों के भी होंगे तबादले - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

योगी सरकार 2.0 में प्रशासनिक सर्जरी शुरू, IAS, PSC, PPS अफसरों के भी होंगे तबादले

 यूपी में एक दर्जन IPS अफसरों के तबादले, हाथरस के विकास वैद्य तो अतुल शर्मा बनाए गए चित्रकूट के SP,



 देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, आईपीएस अफसर कौस्तुभ को संतकबीर नगर से हटाकर महाराजगंज पुलिस कप्तान बनाया गया है. वहीं, गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार को संतकबीर नगर का एसपी नियुक्त किया गया है.



मुरादाबाद, अमरोहा और कुशीनगर के SP शंटिंग यार्ड में भेजे गए,

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार-शुक्रवार की रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के करीब एक दर्जन अफसरों के तबादले कर दिए. आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस तो अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है. वहीं, बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है.  



रात में जारी हुए सरकारी आदेश में हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है. वह श्रीमती पूनम का स्थान लेंगे, जिन्हें एसपी पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. 

इसके अलावा आईपीएस बबलू कुमार को मुरादाबाद और सचिंद्र पटेल को कुशीनगर एसपी पद से हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. अब कुशीनगर में धवल जायसवाल को नया एसपी नियुक्त किया गया है. बता दें प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्तियों को लागू कर दिया है.

No comments