नफरत की ज़मीन पर सौहार्द की इमारत नही बन सकती - हयात ज़फर हाशमी कानपुर आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जुही सफेद कालोनी आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें और वहां लोगों द्वारा नफरत व भय के वातावरण की दास्तान सुनानी शुरु की। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि विगत 2 वर्षों से जुही लाल कालोनी, सफेद, हरी, पीली कालोनी, अम्बेडकर बस्ती आदि क्षेत्रों में नफरत जैसा मौहोल है तथाकथित बहारी लोगों ने क्षेत्र मे आकर लोगों को डराना धमकाना शुरु कर रखा है और समय समय पर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की जाती है और प्रशासन को गुमराह कर वर्ग विशेष के लोगों को ही फसा दिया जाता है बीते 24 मार्च को भी बाहरी तथाकथित एंव धार्मिक संगठनों के लोगों ने थाने का घेराव कर के बेगुनाह लोगों को फर्जी फंसाने का षडयंत्र रचा था।हाशमी ने ईद के बाद सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में क्रमबद्ध तरीके से कार्यशाला आयोजित करने की बात कही। धार्मिक कार्यक्रम में आए हाशमी ने कहा कि इस्लाम अपने अच्छे किरदार और हक इंसाफ व इंसानियत की बुनियाद पर फैला है हम न्यायपालिका पर विश्वास रखते हैं यही वजह है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय ने संज्ञान लेकर नफरत की राजनीति करने वालों को जवाब दे दिया है। - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नफरत की ज़मीन पर सौहार्द की इमारत नही बन सकती - हयात ज़फर हाशमी कानपुर आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जुही सफेद कालोनी आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें और वहां लोगों द्वारा नफरत व भय के वातावरण की दास्तान सुनानी शुरु की। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि विगत 2 वर्षों से जुही लाल कालोनी, सफेद, हरी, पीली कालोनी, अम्बेडकर बस्ती आदि क्षेत्रों में नफरत जैसा मौहोल है तथाकथित बहारी लोगों ने क्षेत्र मे आकर लोगों को डराना धमकाना शुरु कर रखा है और समय समय पर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की जाती है और प्रशासन को गुमराह कर वर्ग विशेष के लोगों को ही फसा दिया जाता है बीते 24 मार्च को भी बाहरी तथाकथित एंव धार्मिक संगठनों के लोगों ने थाने का घेराव कर के बेगुनाह लोगों को फर्जी फंसाने का षडयंत्र रचा था।हाशमी ने ईद के बाद सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में क्रमबद्ध तरीके से कार्यशाला आयोजित करने की बात कही। धार्मिक कार्यक्रम में आए हाशमी ने कहा कि इस्लाम अपने अच्छे किरदार और हक इंसाफ व इंसानियत की बुनियाद पर फैला है हम न्यायपालिका पर विश्वास रखते हैं यही वजह है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय ने संज्ञान लेकर नफरत की राजनीति करने वालों को जवाब दे दिया है।


 कानपुर आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जुही सफेद कालोनी आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें और वहां लोगों द्वारा नफरत व भय के वातावरण की दास्तान सुनानी शुरु की।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि विगत 2 वर्षों से जुही लाल कालोनी, सफेद, हरी, पीली कालोनी, अम्बेडकर बस्ती आदि क्षेत्रों में नफरत जैसा मौहोल है तथाकथित बहारी लोगों ने क्षेत्र मे आकर लोगों को डराना धमकाना शुरु कर रखा है और समय समय पर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की जाती है और प्रशासन को गुमराह कर वर्ग विशेष के लोगों को ही फसा दिया जाता है बीते 24 मार्च को भी बाहरी तथाकथित एंव धार्मिक संगठनों के लोगों ने थाने का घेराव कर के बेगुनाह लोगों को फर्जी फंसाने का षडयंत्र रचा था।हाशमी ने ईद के बाद सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में क्रमबद्ध तरीके से कार्यशाला आयोजित करने की बात कही।

धार्मिक कार्यक्रम में आए हाशमी ने कहा कि इस्लाम अपने अच्छे किरदार और हक इंसाफ व इंसानियत की बुनियाद पर फैला है हम न्यायपालिका पर विश्वास रखते हैं यही वजह है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय ने संज्ञान लेकर नफरत की राजनीति करने वालों को जवाब दे दिया है।

No comments