आज से शुरू होगा एतिकाफ़, 19 रोज़ा मुकम्मल
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मुकद्दस रमज़ान की नूरानियत चारों तरफ छाई हुई है। गुरुवार को 19वां रोज़ा मुकम्मल हो गया। मस्जिद व घरों में इबादत के साथ क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत जारी है। दुआ मांगी जा रही है। रमज़ान का दूसरा अशरा शुक्रवार की शाम समाप्त हो जाएगा और तीसरा अशरा दोजख से आज़ादी का शुरू होगा। तीसरे अशरे में शहर की तमाम मस्जिदों में दस दिनों का एतिकाफ़ किया जाएगा। वहीं शबे कद्र की तलाश में रमज़ान की 21, 23, 25, 27 व 29 की रात में जागकर खूब इबादत की जाएगी।
शुक्रवार को चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, रज़ा मस्जिद जाफ़रा बाज़ार, मस्जिदे जामे नूर जफ़र कॉलोनी बहरामपुर, गाज़ी मस्जिद गाज़ी रौजा, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर, बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, काजी जी की मस्जिद इस्माईलपुर, मियां बाज़ार पूरब फाटक मस्जिद, मस्जिद जोहरा मौलवी चक बड़गो आदि में तरावीह की नमाज़ के दौरान एक क़ुरआन-ए-पाक मुकम्मल होगा।
Post a Comment