सी0जी0एच0एस0दवाओं में बदलाओ किये जाने के विरोध में ज्ञापन सौपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सी0जी0एच0एस0दवाओं में बदलाओ किये जाने के विरोध में ज्ञापन सौपा

 


कानपुर ,पैंशनर्स फोरम के तत्वधान में आज सी जी एच एस दवाओं में बदलाओ किये के विरोध में  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम 4 गुलाब चन्द्र (डी एम )कानपुर को उनके कार्यालय में दिया ।फोरम के महामंत्री  आनंद अवस्थी  ने यह आरोप लगाया की पूर्व में  जो दवाईआकस्मिक मरीजो को दी जाती थी उनकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप थीं जो पूर्ववर्ती अपर निदेशक सी जी एच एस  ने  नियम विरुद्ध बदलकर उनकी राशि वा मात्रा निष्चित कर दी जिसके कारण सी जी एच एस के लगभग 88 हजार लाभार्थी प्रभवित हुए है क्योंकि की दवा वा उसकी मात्रा सम्बंधित चिकित्सक  ही निष्चित कर सकता हैं।

उन्होंने इस तुगलकी आदेश को तुरंत वापस लिये जाने की मांग की।

फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि इस तरह का आदेश सिर्फ कानपुर में ही लागू किया गया हैं।उन्होंने कहा  कि सी जी एच एस के एक अस्पताल द्वारा यह कह कर नही देखता वा जाँच नही करता कि उसका करोड़ो रुपया बाकी हैं।जब कि सी जी एच के प्रबन्धन के अनुसार  सभी अधिकृत    अस्पतालों का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है।प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री आर के तिवारी साहब दिन यादव बी के तिवारी पी शुक्ला बी पी श्रीवास्तव सुभाष भटिया राम सेवक  विनोद यादव चन्द्र शेखर रमेश चन्द्र,के के श्रीवास्तव धनी राजेश कुमार शुक्ल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments