राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों मुख्यमंत्रियों सहित सभी मंत्रियों न्यायाधीशों एवं अधिकारियों के कार्यालयों में लगे शपथ पत्र का बैनर- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों मुख्यमंत्रियों सहित सभी मंत्रियों न्यायाधीशों एवं अधिकारियों के कार्यालयों में लगे शपथ पत्र का बैनर- शिवमंगल सिंह

 


राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों मुख्यमंत्रियों सहित सभी मंत्रियों न्यायाधीशों एवं अधिकारियों के कार्यालयों में लगे शपथ पत्र का बैनर- शिवमंगल सिंह पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद नियुक्त किए गए मुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों को गैर राजनीतिक, देशव्यापी एवं समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए 2011 से संघर्षरत "ऑपरेशन- विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, कहा कि जिस तरह सभी सम्मानित मुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों ने भगवान को साक्षी रखकर शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया है, उसी के अनुसार सर्व समाज को साथ लेकर भारतीय संविधान के अनुसार बिना किसी भेदभाव व लालच के काम करें। क्योंकि कोई भी संवैधानिक पद किसी विशेष वर्ग क्षेत्र एवं व्यक्तिगत स्वार्थों के तहत कार्य करने के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज एवं भारतीय संविधान के अनुसार कार्य करने के लिए होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम भारत की शीर्ष शक्तियों के पास पत्र भेजकर सुझाव देंगे, कि देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सभी राज्यपालों एवं मुख्यमंत्रियों सहित देश के सभी मंत्रियों, न्यायाधीशों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों के कार्यालय में शपथ पत्र का एक सामने बैनर लगाया जाए, ताकि सभी संवैधानिक पदों पर बैठे जिम्मेदार लोग अपने शपथ पत्र को याद रख भारतीय संविधान एवं सर्व समाज को साथ लेकर निष्पक्ष, बिना किसी भेदभाव व लालच के कार्य करते रहें।अंत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से शपथ ग्रहण समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के चक्कर में भारी संख्या में आम जनता का पैसा खर्च किया जाता है, जिस पर रोक लगाई जाए व शपथ ग्रहण समारोह एक शादे कार्यक्रम के तहत सिर्फ राजभवन में ही हो। जिससे शपथ ग्रहण समारोह में खर्च होने वाला पैसा बचाकर आम जनता के लिए विकास में खर्च किया जाए।


No comments