हाईकोर्ट के आर्डर के बाद ठप रहा सहारा इंडिया का कारोबार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हाईकोर्ट के आर्डर के बाद ठप रहा सहारा इंडिया का कारोबार

 


दिल्ली सहारा इंडिया परिवार ने अपने निवेशकों के साथ धोका किया है इस चीज की जानकारी अब हाई कोर्ट को भी लग चुकी है जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने सहारा इंडिया की सोसाइटी के खिलाफ

कार्यवाही करते हुए नए निवेश लेने पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी है जिसके बाद सहारा इंडिया का काम दो दिन से पूरी तरीके से ठप होता नजर आया। 

सहारा इंडिया का शेयर कहा कभी उचाई पर झूलता था और अब बजन से लगातार घटने लगा है वही आज 25 मार्च को सहारा इंडिया का शेयर 43 के अंक के शुरू हुआ जो की बंद होने की रेट से करीब 0.85 घट गया वही सहारा इंडिया के काम ठप होने की असल बजह सहारा इंडिया क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी सहित अन्य सोसाइटी में जमा पैसा निवेशकों को न लौटाना है। जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया के निवेशकों ने क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी की शिकायत CRC में की थी जिसके बाद यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट पंहुचा था जिसके बाद सहारा इंडिया पर कार्यवाही करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सहारा इंडिया को अपनी सोसाइटी में नया निवेश लेने से मना कर दिया है जिसके बाद से ही सहारा इंडिया की बिपरीत स्थिति निर्मित हो गयी है और सहारा इंडिया का काम पूरी तरीके से ठप हो चूका है।   


1 comment:

  1. Sahara India Ko har hall m payment pr focus karna chahiye

    ReplyDelete