भाजपा पूंजीपतियों की मददगार और छोटे व्यापारियों की दुश्मन : अभिमन्यु गुप्ता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भाजपा पूंजीपतियों की मददगार और छोटे व्यापारियों की दुश्मन : अभिमन्यु गुप्ता


 कानपुर,समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देते हुए दवाई की कीमतें बढ़ाने व ऑनलाइन व्यापारियों को छूट देने का विरोध किया।नेतृत्व कर रहे अभिमन्यु गुप्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए कहा की मौजूदा हालात व्यापारियों के लिए बेहद कठिन हैं।ऐसा प्रतीत होता है की सरकार फार्मा निर्माता व मुल्टिनैशनल कम्पनियों को फायदा पहूँचाने की नीयत से काम कर रही है और छोटे व खुदरा व्यापारियों को बर्बाद करने का काम कर रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की नोटबन्दी,जटिल जीएसटी व ऑनलाइन व्यापार की वजह से पहले ही खुदरा व्यापारी अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है।रही सही कसर लौकडाउन में निकल गई।वर्ष 2020 में सबसे ज़्यादा व्यापारियों ने आत्महत्या की।वहीं अब ऐसे में राहत देने की जगह सरकार के नए नियम समस्याओं को और बढ़ा देंगे।800 दवाओं की कीमतों में इजाफा करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है।भाजपा की सरकार के नियंत्रण में काम कर रही नेशनल फार्मा प्राइज़िंग अथॉरिटी ( एनपीपीए) के अनुसार शेड्यूल ड्र्ग्स की कीमतों में वृद्धि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।इसकी वजह से लगभग 800 दवाइयों की कीमत में बढ़ौतरी की जाएगी।बुखार,संक्रमण,दिल,ब्लड प्रेशर आदि की दवाएं महँगी होंगीं।पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस के बाद इस महँगाई से आम जनता की कमर टूटेगी और व्यापार पर भी बुरा असर पड़ेगा।कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की वर्तमान परिस्तिथियों को देखते दवाओं की कीमतों में वृद्धि के किसी भी निर्णय के वापस लिया जाए क्योंकि छोटा व्यापारी इसकी वजह से नुकसान झेलेगा।छोटे व्यापारी आम जनमानस के साथ हैं।कानपुर महानगर अध्यक्ष मनोज चौरसिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने लगातार ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दिया है जिसकी वजह से खुदरा व्यापारी लगातार कमज़ोर होता जा रहा है।जानकारी मिली है कि सरकार ऑनलाइन व्यापार कर रहे छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष छूट देने के निर्णय लेने जा रही है।महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा की सही मायने में छूट की सबसे ज़्यादा ज़रूरत खुदरा दुकानदारों को है।छोटे ऑनलाइन व्यापारियों को एक सीमा के टर्नओवर तंक छूट देने का निर्णय लिया जा सकता है।यह खुदरा व्यापारियों पर बड़ी मार होगी।ऐसा कोई निर्णय वापिस लिया जाना चाहिए।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा के कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,कानपुर महानगर अध्यक्ष मनोज चौरसिया,महासचिव प्रदीप तिवारी,मण्डल महासचिव आज़ाद खान,कोषाध्यक्ष अमित चढ्ढा,मो साक़िफ़ कुरेशी,शुभ गुप्ता,दवा व्यापारी नितिन सिंह,दवा व्यपारी हिमांशु पेशवानी आदि थे।



No comments