भारतीय क्रान्तिकारी सेना ने किया होली मिलन का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारतीय क्रान्तिकारी सेना ने किया होली मिलन का आयोजन


 कानपुर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली त्यौहार के मौके में गंगा पर्व  मेला मनाया गया सुबह से ही सिविल लाइंस स्थित सरसैया घाट मैं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दे रहे थे! इसी संबंध में भारतीय क्रान्तिकारी  सेना संस्थापक पंकज शुक्ला एवं राजेंद्र सिंह सिन्टू के नेतृत्व में गंगा मेला में उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया सभी सियासी पार्टियों के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की मुबारकबाद दी। अवसर पर करण पटेल राजेंद्र सिंह सिंटू रजत नितिन श्रीवास्तव इंद्र लता शुक्ला अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।




No comments