पैदल परिक्रमा कर श्रद्धालु पहुंचे लव-कुश मंदिर, भंडारे का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पैदल परिक्रमा कर श्रद्धालु पहुंचे लव-कुश मंदिर, भंडारे का आयोजन

 


कानपुर, परिहर से बिठूर परिक्रमा मार्ग करते हुए लवकुश मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष शुभाष द्विवेदी के नेतृत्व भंडारे का आयोजन किया। सुभाष द्विवेदी ने बताया कि सच्ची आस्था जिनके हृदय में होता है ईश्वर उनको शक्ति देता है लव कुश मंदिर में सीता जी की पूजा करने वाले तकरीबन दो का कार्यक्रम होता है सुबह से पैदल नंगे पांव श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं।


No comments