पेंशनर्स को कैस-लेस इलाज की सुविधा लागू करने की मांग किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेंशनर्स को कैस-लेस इलाज की सुविधा लागू करने की मांग किया


 कानपुर नगर - सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक संयोजक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता  में हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार बनने की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश का लाखों पेंशनर्स एंव परिवार कैसे लेंस इलाज से वंचित हैं सरकार व्दारा कैस लेंस इलाज की घोषणा कर चुकी हैं, लेकिन अभी नर्सिंग होम एंव चिकित्सालय आंवन्टित नहीं किये गये है, और न ही बजट दिया गया है, जिस कारण कोई नर्सिंग होम इलाज नहीं कर रहे हैं,बैठक में मुख्यमंत्री योगी  बधाई देते हुए मांग किया जाता है कि तत्काल पेंशनर्स को न कैस लेंस इलाज  नर्सिंग होमो में करवाने के आदेश जारी किए जाय, बैठक में  बी एल गुलाबिया, बेनी सिंह सचान, राम औतार सचान, प्रेमनारायण वर्मा, सुरेश कुमार अग्रवाल, देवी चरन कुरील, स्नेहलता लाल, कृष्ण बहादुर,विनय कुमार ञिपाठी, आदि थे


No comments