बंगाल की तरह कया यूपी मे एग्जिट पोल्स हो सकता है फेल
बेचन प्रसाद यादव
संपादकीय
बंगाल में एग्जिट पोल्स के साथ हो गया खेला, कोई चैनल नहीं लगा पाया सटीक अनुमान चुनावों में ऑपिनियन पोल से माहौल मापने और बनाने वाले समाचार चैनलों और सर्वेक्षण एजेंसियों को पश्चिम बंगाल के वोटरों ने बुरी तरह छका दिया है। बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी और बीजेपी की सीटों पर तमाम समाचार चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल फेल हो गए हैं। एग्जिट पोल में आज तक, इंडिया टीवी और रिपब्लिक टीवी के साथ-साथ सर्वेक्षण एजेंसी जन की बात ने बीजेपी को टीएमसी से ज्यादा सीटें दिखाई थी। आजतक, इंडिया टीवी और जन की बात के सर्वे में बीजेपी सरकार बनती दिख रही थी। अब जब मतगणना के रुझान नतीजों में बदलने लगे हैं तो ऐसा दिख रहा है कि बीजेपी 100 सीट के अंदर सिमट रही है और ममता बनर्जी की टीएमसी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल में जिन चैनलों और एजेंसियों ने टीएमसी की जीत का अनुमान लगाया था वो भी गलत साबित हुए हैं क्योंकि किसी ने भी ममता की पार्टी को 170 से ज्यादा सीट नहीं दी थी, जबकि रुझान में टीएमसी 200 से ऊपर सीट पर आगे है। बंगाल की तरह कया यूपी मे एग्जिट पोल्स फेल हो सकता है
Post a Comment