भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ ने बहुमत की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बधाई एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ ने बहुमत की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बधाई एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह


 कानपुर, भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत से पुनः सरकार बनने पर यशस्वी कर्मठ शील, कर्मशील, अत्याचार विरोधी, अपराध मुक्त प्रदेश बनाने वाले  मुख्यमंत्री  आदित्य नाथ योगी के पुनः मुख्यमंत्री बनने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ ने जीत की बधाई एवं मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के उपलक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष  अकील अहमद ने इस बधाई समारोह का आयोजन अपने सभी कर्मठशील एवं कर्मशील कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए पगड़ी एवं माला पहनाकर सबको मुख्य अतिथि चेयरमैन दर्जा प्राप्त मंत्री अतहर सगीर तुरज जैदी साहब की उपस्थिति में सम्मानित किया और कहा की मुस्लिम महासंघ के सभी कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों ने पूरे मुस्लिम क्षेत्रों में दिन रात मेहनत करके घूम घूम के भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए, योगी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए और मोदी  को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए और देश और प्रदेश में एक अच्छा माहौल अपराध मुक्त देश, विकासशील देश बनाने के लिए जो मेहनत की है उसके हम और हमारे मंत्री जी शुक्रगुजार हैं आभारी हैं। मुस्लिम

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अकील अहमद  ने मुख्य अतिथि चेयरमैन दर्जा प्राप्त मंत्री  अतहर सगीर तुरज जैदी  को शाल एवं तलवार भेंट करके मंत्री  का सम्मान एवं स्वागत किया इस सम्मान समारोह को देखते हुए  जैदी जी ने अपने शब्दों में कहा कि जितना सम्मान हमें कानपुर की जनता ने दिया है जितना सम्मान हमें मिला है उसे हम कभी भुला ना पाएंगे और हम इस सम्मान का संगठन के सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश से भ्रष्टाचार अत्याचार और बुराई को खत्म करने में पूरी तरह से काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी और जनता की समस्याओं का निदान कर रही है और आगे भी करती रहेगी पार्टी का हर कदम देशहित और जनहित में रहा है और हमेशा रहेगा। बस आप सबका सहयोग जिस तरह से मिलता चला आ रहा है आशा करते हैं कि उसी तरह से आगे भी मिलता रहेगा हमारी पाटऍ का एक नारा है। सबका साथ सबका विकास जो पार्टी करके भी दिखा रही है। मंत्री ने मोहम्मद नौशाद को मुस्लिम महासंघ कानपुर नगर का जिला अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र भेंट किया और साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी सुनने वाले दर्शकों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों विशेषकर सलीम अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शरीफ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शारिक अली बरकाती, राष्ट्रीय सचिव हाजी मोहम्मद नसीम आरिफ, प्रदेश अध्यक्ष एजाज अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद आलम, प्रदेश इंचार्ज मोहम्मद शाहिद कुरेशी, जिला अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, एवं मोहम्मद असगर, महबूब आलम आदि का भी आभार प्रकट किया ।


No comments