आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश
संत कबीर नगर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में होली त्यौहार के दृष्टिगत सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे होली अभियान के तहत जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि द्वारा बेलवा सेंगर से बेसन का नमूना तथा धर्मसिंहवा में सरसों तेल व नमकीन का नमूना संग्रह किया गया। मौके से 150 लीटर सरसों तेल सीज किया गया। इसी प्रकार टीम द्वारा विनोद कुमार की मिनी फ्लोर मिल स्थान बगहिया खलीलाबाद से 350 kg (16 बोरा) बेसन सीज किया गया जिसकी कीमत लगभग ₹21700 है तथा उसका नमूना भी संग्रहित किया गया। फलेवर्ड ड्रिंक तथा मस्त मिलन ड्रिंक मोहद्दीपुर फार्म क्रस वेवरेज प्राइवेट लिमिटेड से संग्रहित किया गया। जांच अभियान के दौरान दीनानाथ की दुकान से बेसन व पामोलिन आयल का नमूना संग्रह किया गया, जांच के क्रम में विभिन्न दुकानों से सोया व बेसन के लड्डू आदि का नमूना संग्रहित करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।जांच टीम में अभिहीत अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment