ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल

 सेराज अहमद कुरैशी 



 गोरखपुर, उत्तर प्रदेशऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के  जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के नेतृत्व में ऑल इंडिया हुमन राइट्स की टीम ने गोरखपुर की  बेसहारा , प्रसाव पीड़ित महिला  को  जब  कोई मदद सामने नही मिलते देख  परिवार ने दिवान बाज़ार स्थित ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन  के जिला अध्यक्ष से सम्पर्क किया तो जिला अध्यक्ष ने फौरन टीम के मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन,सुशील शर्मा,आनंद कुमार,कोषाध्यक्ष मो अफ़ज़ल,कर्रार मिर्ज़ा ,जोगिंदर साहनी,राजेन्द्र निषाद,अली मिर्ज़ा,  आदि को जिला महिला चिकित्सालय पहुचाने का निर्देश दिया । टीम ने उप्लब्ध संसाधन से फौरन प्रसाव पीड़ित महिला को जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर में  भर्ती कराया।ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन की सतर्कता से दिनांक10मार्च 22 की रात 11 बजे  सही समय पर पीड़ित महिला को  पहुंचा कर भर्ती कराया ततपश्चात  ड्यूटी पर मौजूद डॉ वाला एवं  स्टाफ नर्स आदि ने उपचार आरम्भ किया । प्रातःकाल दिनांक 11 मार्च 22 को प्रसाव पीडित  महिला ने एक  लक्ष्मी को जन्म दिया । डॉक्टरों ने बताया कि  समय रहते पीड़िता का इलाज होने से जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला महिला अस्पताल की डॉ सी एस आज़ाद,डॉ अंशु रानी(सर्जन)

सिस्टर इन्चार्ज अंजू दुबे,स्टाफ नर्स प्रतिभा जैन,वंदना राय,स्टाफ रामसमुझ आदि  का  प्रसाव पीड़ित  महिला के उपचार  में बहुत अच्छा  सहयोग रहा।संगठन इनको धन्यवाद देता है जो अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मानवता की मिशाल पैदा कर रहीं हैं। जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी, मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन, एडवोकेट सुशील शर्मा,डॉ अमरनाथ जायसवाल, हरीश मिश्रा,संदीप शर्मा,जोगिंदर साहनी ,राजेन्द्र निषाद,कर्रार मिर्ज़ा,अली मिर्ज़ा,एडवोकेट इम्तियाज खान आदि  संगठन के उपस्थित लोगों ने इन सभी  महिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों, नर्स, स्टाफ आदि को धन्यवाद दिया ।


No comments