दयानंद गर्ल्स पी०जी० कॉलेज में शनिवार को कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव सेशन का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दयानंद गर्ल्स पी०जी० कॉलेज में शनिवार को कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव सेशन का आयोजन


 कानपुर,दयानंद गर्ल्स पी०जी० कॉलेज में  शनिवार को कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव सेशन का आयोजन प्राचार्या की अध्यक्षता में किया गया। कॉलेज प्लेसमेंट सेल सी०एस०जे०एम०यू० प्लेसमेंट सेल से जुड़ा है व रोजगार परक सूचनाएं छात्राओं तक पहुंचाता है। बी०ए०, बी०एस०सी०, एम०ए०,एम०सी० फाइनल ईयर की छात्राएं (विज्ञान व कला संकाय) की इससे जुड़ी हैं व अपने आप को रोजगार पाने की ओर सक्षम कदम उठा रही हैं । इसमें प्रमुख है- छात्राओं की कम्युनिकेशन स्किल को डेवलप करना, इंटरनेट स्किल को डेवलप करना, व अपनी स्किल व क्वालिफिकेशन को इंप्रेसिव सी०वी० के माध्यम से एंपलॉयर तक पहुंचाना । इन्हीं केंद्र बिंदुओं को लेकर प्लेसमेंट सेल अपने सैशन में कार्यरत है। इंटरनेट के माध्यम से जॉब को सर्च करना व ऑनलाइन इंटरव्यू देना इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई वह इन्हें विस्तार से समझाया व सिखाया गया। सेशन की शुरुआत प्राचार्या डॉक्टर सुनंदा दुबे के प्रोत्साहित व्याख्यान के द्वारा हुई जिसमें उन्होंने आज इस इंटरनेट के जमाने में  नौकरी कैसे हासिल कर सकते हैं बताया । मुख्य वक्ता डॉ अभिषेक मिश्रा (सीएसजेएमयू प्लेसमेंट सेल) थे । उन्होंने छात्राओं को बताया बी०ए०, बी०एस०सी०, एम०ए ,एम०सी०, के अलावा आप अपने अंदर स्किल डेवलप करें और आपके पास रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने प्लेसमेंट के नए सोर्सेस लिंडेन, एंप्लॉयमेंट न्यूज़, जॉब एप्स के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम द्विवेदी कॉलेज प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर ने किया । डॉक्टर क्षमा त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉक्टर अर्चना दिक्षित, डॉक्टर कुमुद लता का सैशन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। छात्राओं को रोजगार दिलाने में के लिए इस तरह के सैशन का आयोजन अत्यंत लाभदायक है।

No comments