सेवादार नीतू सिंह कि जथे बंधी में अमृतसर दरबार साहब के लिए रवाना हुआ
कानपुर,आज गुरुद्वारा बाबा नामदेव से एक यात्री जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर के लिए भगवान सिंह ओम प्रकाश लांबा जी सेवादार नीतू सिंह कि जथे बंधी में अमृतसर दरबार साहब के लिए रवाना हुआ यह जत्था 65 यात्रियों को दरबार साहब व आसपास के विभिन्न गुरु स्थानों पर दर्शन कराएगा विशेष रुप से शुकराने के रूप में 400 साला श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव के समापन शुकराने में वहां उनके जन्म स्थान पर भजन-कीर्तन करेगा वह विश्व शांति हो रूस यूक्रेन में शांति हो और हिंदुस्तान में कश्मीरी पंडितों को लेकर जो दीवार खड़ी हो रही है आपस में भाईचारा बना रहे इसको लेकर श्री गुरु नानक देव जी के उपदेश सरबत के भले के
लिए अरदास करेंगे लगभग 65 यात्री गुरु नानक नाम लेवा संगत बोले सो निहाल सत श्री अकाल वाहेगुरु जी खालसा वाहेगुरु जी की फतेह जयकारा छोड़ते हुए ट्रेन से रवाना हुए विशेष रुप से परमजीत सिंह चंडोक हरदीप सिंह हरदयाल सिंह स्टेशन पर सेवादार छोड़ने पहुंचे
Post a Comment