अभियंताओं के भ्रष्टाचार पर शासकीय तंत्र मंत्रमुग्ध भ्रष्टाचार पर सरकार गूंगी बहरी क्यों है - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अभियंताओं के भ्रष्टाचार पर शासकीय तंत्र मंत्रमुग्ध भ्रष्टाचार पर सरकार गूंगी बहरी क्यों है


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के खंडीय कार्यालयों में निरंकुश भ्रष्टाचार के व्यापार पर शासकीय तंत्र का मंत्र मुग्ध होना लाजमी है क्योंकि शासकीय तंत्र के भोग विलास व अन्य भौतिक पीपाशाओं की पूर्ति दाता भी तो है भ्रष्ट अभियंता, ऐसे में भ्रष्ट अभियंताओं के निरंकुश भ्रष्टाचार पर शासकीय तंत्र का मौन रहना ही उनके लिए श्रेष्ठकर है और शायद यही कारण है कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार के महासागर में शासकीय तंत्र गोते लगाते हुए खामोश है। तो फिर शासकीय तंत्र और अभियंताओं के संगठित भ्रष्टाचार का शिकार प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक की कार्यप्रणाली क्यों न हो आखिरकार कार्यवाही तो शासकीय तंत्र को करनी है और यही कारण है कि प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक के अस्तित्व पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है जिसके परिणाम स्वरूप विगत कई दशकों से अभियंताओं के भ्रष्टाचार को बयां करती प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक की वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट थूल फांकती नजर आ रही है। यदि शासकीय तंत्र और भ्रष्ट अभियंताओं के गठजोड़ का किसी स्वतंत्र अन्वेषण विभाग से जांच कराया जाए तो अभियंताओं के कारित भ्रष्टाचार पर शासकीय तंत्र के चोली दामन के साथ व विगत कई दशकों के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट की हकीकत सामने आएगी और संगठित भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करते हुए वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध पर व्यवहारिक रूप में प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। उपरोक्त के क्रम में संगठन द्वारा 151 दिनों से मुख्य अभियंता गोरखपुर के कार्यालय पर सत्याग्रह संकल्प करते हुए 37 बिंदुओं का ज्ञापन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया है और मांगे पूरी ना होने तक सत्याग्रह संकल्प के लिए संगठन कटिबद्ध है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, संतोष गुप्ता, राजेश्वर पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments