यूपी में ओवैसी की AIMIM को मिली करारी हार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी (AIMIM) का खाता तक नहीं खुला। यहां ओवैसी का गठबंधन भागीदारी परिवर्तन मोर्चा पूरी तरह विफल रहा। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी (AIMIM) का खाता तक नहीं खुला।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाई। वहीं प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सत्ता में आ गई। ओवैसी की पार्टी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन में शामिल थी। यह गठबंधन पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सका।ओवैसी ने कहा कि जो भी फैसला आया, हम उसकी इज्जत करते है. हम पहले ज्यादा मेहनत करेंगे. ओवैसी ने कहा कि जो लोग झूठे दावे कर रहे थे, उनको भी पता लग गया कि किसका वोट कहां गया.
ओवैसी ने यूपी में उतारे थे 100 कैंडिडेट
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक यूपी में AIMIM को अभी तक 0.43 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं. AIMIM ने यूपी असेंबली चुनाव में 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का दावा किया था. ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उन्ही सीटों पर उतारे थे जो मुस्लिम बाहुल्य थी. गुरुवार को समाने आए चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि उन्हें यूपी के मुसलमानों समेत आम मतदाताओं ने बुरी तरह नकार दिया.
चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था। इसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी पुलिस को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह... अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।'
ओवैसी जैसे कट्टरवादियो को यूपी की जनता ने करारा तमाचा मारा है ।
Post a Comment