37 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
बेलहर/संतकबीरनगर विकास खण्ड बेलहर कला के आई टी आई संस्थान से उत्तिर्णीन पशिक्षार्थीयो को रोजगार प्रदान करने के लिए दिनांक 14 मार्च 2022 को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मेहदावल संतकबीरनगर के परिसर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।उक्त मेले में आई टी आई के विभिन्न ट्रेडों के लिए परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। आयोजित मेले में गुड वर्कर पाइवेट लिमिटेड हरियाणा के श्री समीर अहमद मैनेजर द्वारा 135 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया गया। साक्षात्कार हेतु,बेल्डर फिटर,इलेक्ट्रिशियन,टर्नर मकैनिक रेफ्रिजेटर,एयर कंडीशनर,आदि ब्यवसाय,के पशिक्षार्थी उपस्थित हुवे, जिसमे 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक विज्ञप्ति में ढि गई।
Post a Comment