सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान आज से,कुल ब्लाक आबादी के 20 प्रतिशत हिस्से है अभियान में - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान आज से,कुल ब्लाक आबादी के 20 प्रतिशत हिस्से है अभियान में

 


हाटा,कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिये स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत क्षयरोग के कर्मचारियों ने कमर कस ली है।

इसके लिये आज 9 मार्च दिन बुधवार से सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान की शुरुआत होगी जो आगामी 22 मार्च तक दस कार्य दिवस में चलेगा। जिसके लिये मंगलवार को अपराह्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 15 टीम के 45 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एमोटीसी डॉ अजय सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान टीम के सदस्य घर घर भ्रमण कर टीबी के लक्षणों की स्क्रीनिंग करेगे व बलगम एकत्रित कर लैब में जांच हेतु लायेंगे। यदि जांच के दौरान कोई टीबी का मरीज पाया गया तो उसे फ्री दवा के साथ ही प्रतिमाह पांच सौ रुपये पोषण भत्ता दिया जायेगा।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुये वरिष्ठ   क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने कहा ने टीबी के लक्षणों को विस्तार पूर्वक बताया और टीम के सदस्यों को टैली शीट भरने तथा हाउस मार्किंग सहित अन्य जानकारी दी गयी। श्री मिश्र ने बताया कि ब्लाक की कुल आबादी के 20 प्रतिशत हिस्से को इस अभियान के लिया गया है। वरिष्ठ क्षयरोग इलाज पर्यवेक्षक राजीव राय ने बताया कि इस अभियान के लिये 15 गांव को लिया गया है जिसमें बाघनाथ,परागपुर,ढाढा,बलडीहा,महुआरी,पटनी, गौनर,रामपुर बुजुर्ग,मुंडेरा उपाध्याय, करमहा कर्मही,रामपुर मिश्री, बछौली,पोखरभिंडा,पिपरा कपूर,महुआ महजीदिया, खजवा,सकरौली,छितौनी,डुमरी सवांगी पट्टी,सिंघना,लालीपर,मुजहना हेतिम,पिपरही भड़कुलवा सम्मलित है। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य है,जिन्हें 9 मार्च से 22 मार्च तक 10 कार्यदिवस में इस अभियान में कार्य करना है। इस दौरान गुलाब प्रजापति,लालसाहब सिंह,राजकुमार चौधरी,ज्योति गुप्ता,अंशु,बेइला देवी,रामाज्ञा,विमला, गीता,श्रीमती, मंजेश सिंह,अर्चना,मीरा,सरिता,वन्दना देवी,गौरव,मीना,सीमा,शकुंतला,रुना देवी,चन्द्रावती, कविता,राजकुमारी,रम्भा, माया,अविनाश,सलमा,कुंदन,सीमा,अमरेश,सुनीता,रीता,सोनमती,रीमा,चन्द्रकिरण, गुड्डी,पार्वती, योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।


No comments