विदाई के समय दूल्हे को मिर्गी आने से दुल्हन की नही हुई बिदाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विदाई के समय दूल्हे को मिर्गी आने से दुल्हन की नही हुई बिदाई


संतकबीरनगर विकास खण्ड बेलहरकला देवपुर का मामला बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कीठिउरी देवपुर में 16 फरवरी को एक बारात आई हुई थी,बारात की सारी रस्म धूमधाम से मनाई गई हिन्दू रीति रिवाज से पूरी रात सादी विबाह की रस्म पूरे मंत्रोउच्चरन से सम्पन कराया गया,लेकिन सबेरे सारी सादी की रस्म पर पानी फिर गया, बिदाई के दौरान घर के अंदर दूल्हे को मिर्गी आ गई जिससे घर मे अफरा तफरी मच गई, 5 मिनट बाद दौरा खत्म होने पर लड़की पक्ष वालो ने लड़की की बिदाई करने के लिए मना कर दिया, ततपश्चात पंचायत बैठी और मामला दोनो पक्ष पर दहेज के साथ साथ पूरा सामान वापस करने को लेकर सहमति बन गई। लेकिन यहां से जाने के बाद लड़के पक्ष ने सामान न देने की और लड़की को बिदा करने की धमकी देने लगे,जिससे बात और बढ़ गई,लड़की पक्ष का आरोप है कि हिस्से के लालच में सादी का अगुवा इस बात को छिपा कर सादी करवाई थी क्योकि लड़की के पास भाई नही है सिर्फ दो बहनें ही है। इसी क्रम योगेंद्र यादव पुत्र रामबहाल निवासी किठुउरी देवपुर ने बखिरा थाने पर अपने शिकायती पत्र में लिखा कि मैने अपनी पुत्री की शादी सर्वेश यादव पुत्र रामविलास ग्राम व पोस्ट सांगठ थाना बखिरा, तहसील मेहदावल, जिला संत कबीर नगर के साथ दिनांक 16/02/2022 को होना सुनिश्चित किया था, शादी संपन्न हुई सबेरे विदाई के समय दूल्हे को मिर्गी आ जाने से दूल्हा बेहोश हो गया मुंह से झाग आने लगा कुछ देर बाद दूल्हे को होश आया जिस पर प्रार्थी ने लड़की की विदाई नहीं किया लड़के की हालत देख कर प्रार्थी की लड़की एकदम घबरा गई और उसके साथ जाने से मना कर दिया विदाई का सारा सामान बेड कुर्सी बर्तन आदि दूल्हे के घर जा चुका था सुबह गांव के लोग बरात स्थान के बगल मंदिर के पास दूल्हे की शेरवानी मिट्टी धूल लैट्रिंग आदि से सना हुआ देखें जिससे प्रतीत होता है कि बरात में भी उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था। प्रार्थी द्वारा शादी के संबंध बनवाने वाले बिचौलिए बैजनाथ यादव पुत्र राजाराम व पूनम पत्नी बैजनाथ यादव ग्राम व पोस्ट सांगठ,थाना बखिरा,जिला संतकबीरनगर  द्वारा कराया गया था जिसे सारी जानकारी होने के बावजूद प्रार्थी की संपत्ति के लालच में सादी तय करा दिया था प्रार्थी के पास कोई पुत्र नहीं है केवल दो पुत्रियां ही हैं प्रार्थी द्वारा सामान वापस करने की बात करने पर उनके विपक्षी आनाकानी कर रहे है ऐसी दशा में  हैं उन सभी के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करते हुए प्रार्थी का समस्त सामान वापस दिलाने का कष्ट करें। प्रार्थी ने लड़की के पिता को ₹200000 नगद दहेज भी दिया है अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि उनके खिलाफ कार्रवाई करके सारा सामान वापस दिलाने की कृपा करें।

No comments