स्मरणांजलि सभा करके गुरुजी व नानाजी को किया याद रमाशंकर गुप्ता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्मरणांजलि सभा करके गुरुजी व नानाजी को किया याद रमाशंकर गुप्ता


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सरस्वती विद्या मंदिर प्रेमचंद्र नगर में स्मरणांजलि समारोह हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक माधव राव सादशिव राव गोलवरकर उपाख्य गुरु की जयंती मनाई गई। साथ ही प्रदेश के प्रथम प्रचारक भारत रत्न चंडिकादास अमृतराव देशमुख उपाख्य नानाजी व बाल प्रसाद तुलस्यान की पुण्य तिथि पर याद किया गया। बाला बाबू के आवास में हवन व शांति पाठ हुआ।
वक्ताओं ने कहा कि गुरुजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके सादगी पूर्ण व कर्तव्य निष्ठ जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने को प्रेरित किया। कहा कि अपने नानाजी देशमुख स्वयंसेवक रहे। उनकी सोच व विचार राष्ट्रहित की रही। उनके पुरुषत्व में मातृत्व था। नानाजी का संबंध धनाढ्य लोगों से रहा परंतु उन्होंने धनाढ्य के धन का उपयोग ग्रामोदय और अंत्योदय में किया। ग्राम उनकी पूजा थी। उन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का बहुत प्रभाव था। वे सत्ता के चकाचौंध से कभी प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने सत्ता को सेवा से जोड़ा। वे जनसंघ के जो प्रमुख प्रारंभिक स्तंभ थे, उनमें से एक थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से निकले और आद्य सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार का सान्निध्य प्राप्त कर उन्होंने प्रारंभ में संघ के विचार को आगे बढ़ाया। जनता पार्टी की सरकार बनी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी धराशायी हुई। आपातकाल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के साथ कदम से कदम मिलाकर गुप्त क्रांति की प्रेरणा नानाजी देशमुख ने दी। उनका कहना था कि हौसले से बड़ा हथियार नहीं होता। राजकिशोर मिश्रा ने संबोधित किया। 
इस मौके पर लोकेश, नरसिंह दास भीमराजका,नगर संघचालक शिवशंकर, नगर कार्यवाह शैलेंद्र कुमार, राजकुमार शर्मा, अखिलेश्वधर, राजकुमार वर्मा, रमाशंकर गुप्ता, प्रधानाचार्य संतोष दूबे, ज्ञान प्रकाश पांडेय, महेंद्र त्रिपाठी सहित अनेक स्वयंसेवक, कार्यकर्ता, सनातन धारा संस्थान व बाला प्रसाद तुलस्यान ट्रस्ट के सदस्य, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

No comments