वाहन चेकिंग के विरोध में व्यापारियों ने किया घेराव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वाहन चेकिंग के विरोध में व्यापारियों ने किया घेराव

 


कानपुर, जरीब चौकी  बाजार में सड़क पर कई दिनों से सुबह दोपहर शाम चल रही चेकिंग व शहर से बाहर से आने वाले व्यापारियों को रोककर रुपये की चेकिंग की जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने पहले चेकिंग स्थल पर व उसके उपरांत सीसामऊ थाने में जाकर विरोध किया और व्यापारियों से प्रभारी निरीक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट से बहस के बाद रोके गए स्टोन के व्यापारी को छोड़ा गया ,व्यापारियों ने शादी व सहालग के समय इस तरह चेकिंग से प्रभावित होते व्यापार के कारण बाजार  बन्द करने की भी धमकी भी दी,स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बाजार में चेकिंग न करने का आश्वासन दिया  उसके बाद व्यापारी थाने से गए! जरीब चौकी  बाजार में सड़क पर कई दिनों से सुबह दोपहर शाम चल रही चेकिंग व शहर से बाहर से आने वाले व्यापारियों को रोककर रुपये की चेकिंग की जानकारी मिलने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह और संयुक्त महामंत्री व जरीब चौकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में कानपुर फर्नीचर एसो के अध्यक्ष राजन मिश्र ,संग़ठन के युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता, आज़ाद गुप्ता,सफी रहमानी,गोविंद गुप्ता, अजय गुप्ता ,रमेश गुप्ता,अमरदीप सिंह ,लक्ष्मी सोनकर, मोनू शुक्ला ,दीपक गुप्ता ,हर्ष तिवारी,नितिन शुक्ला ,बलराम खिलवानी,राजकुमार गुप्ता आदि! व्यापारियों ने पहले जरीब चौकी बाजार में सड़क पर चेकिंग स्थल पर गए तो चेकिंग टीम तुरंत चली गई व उसके बाद व्यापारियों ने  सीसामऊ थाने में जाकर विरोध किया!


No comments